अल्मोड़ा से शुरू हुआ प्रदेशव्यापी सहकारिता महोत्सव
अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा के सिमकनी मैदान में सहकारिता मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रतिभाग किया। उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों और इसकी अनिवार्यता पर जोर दिया। वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों में सहकारिता मेले आयोजित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य काश्तकारों को बाजार उपलब्ध कराना, तीन लाख लखपति दीदियों को तैयार करना और मिलेट्स मिशन के तहत स्थानीय अनाजों को वैश्विक पहचान दिलाना है। महिला समूहों को 10 लाख रुपये तक बिना ब्याज का ऋण और एकल महिलाओं को 21,000 से 1 लाख रुपये तक कर्ज दिया जाएगा। छोटे व्यापारियों व काश्तकारों को प्रतिदिन 5 हजार रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
डॉ. रावत ने लाभार्थियों को ऋण चेक वितरित किए, प्रगतिशील काश्तकारों का सम्मान किया, सहकारिता पुस्तक का विमोचन किया और टीकाकरण वाहन को रवाना किया। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को भी सम्मानित किया गया।