राज्य सूचना आयुक्तों को किया सम्मानित
देहरादून। देहरादून उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में राज्य सूचना आयुक्त कुशल कोठियाल, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट तथा मीडिया एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर अनिल शर्मा को प्रेस क्लब की ओर से शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी, सुरेन्द्र सिंह डसीला, अभिषेक मिश्रा, सुलोचना पयाल, अभय कैंतुरा, रश्मि खत्री, अनिल चन्दोला, शिवेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।