प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत का किया स्वागत

पौड़ी। भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत के पौड़ी मुख्यालय आगमन पर शनिवार को स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजित बैठक में दीप्ति रावत ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद और जीएसटी सुधारों पर प्रकाश डाला। व्यापारियों से मुलाकात में 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की सरल दरें और विलासिता वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर दर की जानकारी दी। नगर पालिका सभागार में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।