बैडमिंटन प्रतियोगिता में सेंट थैरेसस स्कूल रहा चैंपियन
श्रीनगर। रोटरी क्लब श्रीनगर के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय मंगला देवी सुंद्रियाल स्मृति विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 260 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में प्रतिभाग किया। ओवरऑल चौंपियनशिप का खिताब सेंट थैरेसस स्कूल, श्रीनगर ने जीता। सेंट थॉमस स्कूल, पौड़ी उपविजेता रहा जबकि रेनबो पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। विजेताओं को ट्रॉफियां प्रदान की गईं।
समापन अवसर पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन हिमांशू अग्रवाल, सचिव रो संजय रावत, कोषाध्यक्ष रोटेरियन मनीष कोठियाल सहित कई रोटेरियन और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। राजनेता लखपत भंडारी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।