19 युवाओं से 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी उजागर

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने साफ कहा है कि पहाड़ के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विदेश में नौकरी व पढ़ाई का लालच देकर युवाओं से की जा रही ठगी के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने ऐसे 10 प्रकरणों में तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए।
फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट द्वारा की गई विस्तृत जांच में यह सामने आया कि विभिन्न एजेंसियों व व्यक्तियों ने 19 युवाओं को इटली, पोलैंड, जर्मनी, न्यूजीलैंड, दुबई और सऊदी अरब भेजने का झांसा देकर कुल 48 लाख रुपये से अधिक की रकम हड़प ली। कई मामलों में फर्जी वीजा, फर्जी जॉब ऑफर लेटर और फर्जी वर्क परमिट तक उपलब्ध कराए गए। शिकायतकर्ताओं में देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी व नैनीताल के युवक शामिल हैं। इनमें अरण प्लेसमेंट सर्विस, अपग्रेड कंपनी, विक्रम गुंसाई, आशीष रतूड़ी, अर्शिका खान, जय किशन नौटियाल, कैप्टन अनिल और अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के गंभीर आरोप पाए गए। कई पीड़ितों से 3 से 19 लाख रुपये तक की रकम ऐंठी गई, जबकि कुछ युवाओं के साथ विदेश ले जाकर शारीरिक उत्पीड़न तक किया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने सभी मामलों में अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।