एसएसपी ने किया पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

एसएसपी ने किया पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने बुधवार को पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों को अद्यावधिक रखने, पत्रावलियों के समयबद्ध निस्तारण और कार्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सभी शाखाओं के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए कहा कि जांच हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शीघ्र एवं विधिक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। अनावश्यक रूप से पत्रावलियों को लंबित रखने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
प्रधान लिपिक शाखा में निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारियों के एसीआर को समय पर अद्यतन करने और निर्धारित अवधि में पूर्ण न करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति से संबंधित लंबित पत्रावलियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने को कहा गया।
डीसीआरबी निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने एमसीयू पोर्टल में सभी गिरफ्तार अपराधियों का पूर्ण विवरण, फोटो एवं बायोमैट्रिक अनिवार्य रूप से अपलोड करने के आदेश दिए, जिससे एक केंद्रीकृत डाटाबेस तैयार हो सके।
कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया और उनके माध्यम से यातायात व्यवस्था पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *