श्रीनगर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का होगा स्थायी समाधान
श्रीनगर गढ़वाल। भाजपा श्रीनगर मंडल कार्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के स्थायी समाधान को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान जिला महामंत्री गणेश भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आपदा प्रभावित जनता के साथ मजबूती से खड़ी है।
बताया कि धारी देवी क्षेत्र में भू धंसाव रोकने हेतु 5 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा दीवार का निर्माण, मंदिर के नीचे जमी सिल्ट को हटाने का कार्य, फरासू क्षेत्र में भू धंसाव ट्रीटमेंट के लिए 55 से 60 करोड़ रुपये की व्यवस्था तथा घस्या महादेव, टीचर्स कॉलोनी और ग्लास हाउस क्षेत्र की समस्या के समाधान के लिए रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों से विशेष वार्ता की गई है। प्रेस वार्ता में मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, मंडल महामंत्री दिनेश पटवाल, शुभम प्रभाकर आदि उपस्थित थे।