श्रीनगर मेडिकल कॉलेज बना विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैयारी का प्रमुख केंद्र

प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर न केवल एमबीबीएस डॉक्टर तैयार कर रहा है, बल्कि प्रदेश को विशेषज्ञ (स्पेशलिस्ट) डॉक्टर भी बड़ी संख्या में दे रहा है। यहां संचालित पीजी, एमडी-एमएस और डीएनबी कोर्स के माध्यम से वर्ष 2021 से 2023 के बीच 65 से अधिक डॉक्टर विशेषज्ञ के रूप में तैयार होकर प्रदेश और अन्य राज्यों की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहे हैं। वर्तमान में 52 सीटों पर पीजी व डीएनबी डिप्लोमा कोर्स संचालित हो रहे हैं, जिनमें 24 एमडी-एमएस और 38 डीएनबी सीटें शामिल हैं।
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रयासों से मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार हुआ, जिसके फलस्वरूप एनएमसी निरीक्षण में कॉलेज मानकों पर खरा उतरा और पीजी कोर्सों को स्वीकृति मिली। फिजियोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, फार्माकोलॉजी, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, ऑफ्थैल्मोलॉजी समेत 11 विभागों से विशेषज्ञ डॉक्टर तैयार किए जा चुके हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि 52 वर्तमान सीटों के साथ 34 नई सीटों के लिए भी एनएमसी में आवेदन किया गया है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का विशेषज्ञ डॉक्टर निर्मित करना प्रदेश की चिकित्सा सेवाओं को नई दिशा देने वाला कदम है।