श्रीकोट को मिला स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर राष्ट्रीय सम्मान

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड पौड़ी के अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर डोभ श्रीकोट ने स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन प्राप्त किया है। यह सम्मान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है। 19 सितंबर 2025 को भारत सरकार की टीम द्वारा इस केंद्र का वर्चुअल आकलन किया गया था, जिसमें यह विभिन्न मानकों पर खरा उतरा।
सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए गर्भवती महिलाओं और प्रसव देखभाल, नवजात व किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन, गैर संक्रामक रोग प्रबंधन, सामान्य रोग उपचार, टीबी व कुष्ठ रोग जांच, दवा उपलब्धता, स्वच्छता, बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं शामिल होती हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने इसे जनपद के लिए गर्व की उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और यह इस वर्ष जनपद की पहली स्वास्थ्य इकाई है जिसे एनएक्यूएस प्रमाणन मिला है। उन्होंने टीम के प्रयासों की सराहना की।