शुरू हुआ श्री त्रिदंडीदेव स्वामी निःशुल्क शिक्षा केंद्र
DESK THE CITY NEWS
लंबगांव। प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी उपली रमोली के ग्राम पंचायत हेरवालगांव मे श्री त्रिदंडीदेव स्वामी निःशुल्क शिक्षा केंद्र का शुभारंभ राज्य आंदोलनकारी देवी सिह पंवार ने मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना कर किया। उन्होंने कहा कि पट्टी उपली रमोली क्षेत्र मे पहली बार शुरू हुआ यह निःशुल्क शिक्षा क्षेत्र के गरीब, निसहाय एंव बेसहारा बच्चों के शैक्षिक उन्नति में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर समिति अध्यक्ष अब्बल सिंह रावत, भगवान सिंह कलूडा, अतर सिंह चौहान, कुंवर सिंह रावत, होशियार सिंह रावत आदि मौजूद थे।