जनपद में तीन चरणों में चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान

जनपद में तीन चरणों में चलाया जाएगा विशेष टीकाकरण अभियान

DESK THE CITY NEWS

उत्तरकाशी। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी चलाये जाने वाले विशेष टीकाकरण अभियान के संबंध में एनआईसी सभागार में बैठक आहूत की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने बताया कि जनपद में विशेष टीकाकरण अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। विशेष टीकाकरण अभियान का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण क्रमशः 21 से 31 जुलाई, 19 से 29 अगस्त एवं 18 से 29 सितंबर 2025 तक चलाया जाना है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2026 तक मीजिल्स रूबैला का उन्मूलन किया जाना है। उनके द्वारा सभी संबंधित विभागों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए बताया गया कि विशेष टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत मुख्यतः असेवित क्षेत्र, घुमन्तु जनसंख्या, शहरी क्षेत्र तथा दूरस्थ क्षेत्रों में लेफ्ट आउट एवं ड्रॉपआउट बच्चों हेतु प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाना है ताकि कोई भी लक्षित वर्ग टीकाकरण से वंचित न रहे। बैठक में प्रमुख अधीक्षक पीएस पोखरियाल, बी.पी.एम गंगा वैली, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी संजय बिजल्वाण, आई ई सी मैनेजर अनिल बिष्ट, आई डी एस पी मैनेजर प्रमोद नौटियाल, सीमा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *