एसपी उत्तरकाशी ने की सेना व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ बॉर्डर मीटिंग

उत्तरकाशी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने पुलिस लाईन्स ज्ञानसू स्थित भागीरथी कॉन्फ्रेंस हॉल में सेना, आईटीबीपी, आईबी, बीआरओ और अन्य केंद्रीय/राज्य सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बॉर्डर सुरक्षा, अवैध गतिविधियों और अपराध नियंत्रण पर चर्चा की गई। पुलिस, आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स के बीच बेहतर समन्वय और सुरक्षा संबंधी इनपुट साझा करने पर जोर दिया गया।
बैठक में वाइब्रेंट विलेज क्षेत्रों जैसे जादुंग, नेलांग, धराली, हर्षिल, मुखवा, बगोरी, झाला, जसपुर, पुराली, सुक्की की सुरक्षा और विकास संबंधी व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थ तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए रणनीति बनाई गई। एसपी ने सेना के अधिकारियों के साथ हर्षिल में स्थापित कम्युनिटी रेडियो सेंटर के माध्यम से साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और सामाजिक अपराधों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की पहल पर भी बातचीत की। प्रमुख प्रतिभागियों में ले. कर्नल टीजू थोमस, मनोज सिंह राणा, एम.आर. राठौर, एईसीओ कांती चंद्रा, सीओ जनक सिंह पंवार, डीर्सीआईओ सुबोध रावत सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।