“सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम में हुआ समस्याओं का समाधान
DESK THE CITY NEWS
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड कलजीखाल के ग्राम कुण्ड में जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र थपलियाल की अध्यक्षता में “सरकार जनता के द्वार” कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।
इस दौरान ग्रामीणों से कुल पांच शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन्हें प्राथमिकता से संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु भेजा जाएगा। साथ ही इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया गया, जहां पारदर्शिता और गुणवत्तापरक कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, स्वरोजगार योजनाओं, स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं सहित शासन की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंच सके।