यात्रियों को शीतल पेय व फल किए वितरित
श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी क्लब श्रीनगर गढवाल के रोटेरियन संजय जैन ने चारधाम यात्रा पर आएं तीर्थ यात्रियों का शीतल पेय और फल वितरित कर स्वागत किया। इस मौके पर एस.पी.घिल्डियाल, राकेश आहुजा, के.बी. थपलियाल, बृजेश भट्ट, रोटेरियन डॉ. राजेन्द्र भण्डारी आदि उपस्थित थे।