हरक सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन की समाज ने की निंदा

देहरादून। उत्तराखंड सदैव शांतिप्रिय प्रदेश रहा है, परंतु कुछ असामाजिक तत्व अनर्गल मुद्दों को बढ़ावा देकर आपसी भाईचारा भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के निवास के बाहर हुए प्रदर्शन की उत्तराखंड का सिख प्रबुद्ध समाज कड़ी निंदा करता है। प्रशासन से मांग है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई हो और भविष्य में शांति भंग करने वालों पर विधिक कदम उठाए जाएं। सोशल मीडिया पर चल रही टिप्पणियों से स्पष्ट है कि सिख समाज को बदनाम कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश हो रही है। यह घटना सिख समाज से नहीं जुड़ी है। सिख समाज सदैव प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है।