विद्युत सुरक्षा के मुद्दे पर सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई आवाज
DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। नगर के जीजीआईसी रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) परिसर में 11,000 वोल्ट और 440 वोल्ट की विद्युत लाइनों से टकराती पेड़ों की शाखाएं अब खतरा बनती जा रही हैं।
इस विषय को लेकर सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता कुशलानाथ ने उप जिलाधिकारी, श्रीनगर से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा इस विषय में पहले ही विद्युत विभाग को पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। कुशलानाथ ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही दुर्भाग्यपूर्ण है और यह विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग को तत्काल पेड़ों की लूपिंग करवाने के निर्देश दिए जाएं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।