अभियान में अब तक 58 प्रतिशत पशुओं का हुआ टीकाकरण

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल में खुरपका-मुंहपका (एफएमडी) टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा के निर्देशन में 4 अक्टूबर से प्रारंभ यह अभियान 17 नवंबर 2025 तक चलेगा। अब तक बड़े पशुओं के 1 लाख 60 हजार के लक्ष्य में से 92 हजार 910 (58.06 प्रतिशत) पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि भारत पशुधन ऐप पर 85 हजार 743 (92.28 प्रतिशत) एंट्री दर्ज हुई हैं। छोटे पशुओं के 1 लाख 25 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 70 हजार 871 (78.10 प्रतिशत) का टीकाकरण पूरा हो चुका है। डॉ. शर्मा ने बताया कि विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर पशुओं का टीकाकरण कर रही हैं। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे सहयोग कर अपने पशुओं को टीका लगवाएं, क्योंकि नियमित टीकाकरण ही खुरपका-मुंहपका जैसी बीमारी से पशुधन की सुरक्षा का सबसे प्रभावी उपाय है।