तीन लाख की 10.10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देशन में कोटद्वार पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस और सीआईयू टीम द्वारा दिल्ली फार्म रेलवे फाटक के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति राहुल रावत पुत्र जसवंत सिंह रावत, निवासी गिवांई स्रोत, को 10.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना करते हुए कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।