खोये मोबाइल फोन लौटाकर लौटाई मुस्कान

उत्तरकाशी। कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम ने करीब 3.15 लाख रुपये कीमत के 12 खोये मोबाइल फोन बरामद कर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय द्वारा फोन स्वामियों को लौटाया। सभी शिकायतें ब्म्प्त् च्वतजंस पर दर्ज की गई थीं। पिछले एक माह में उत्तरकाशी पुलिस ने 8.50 लाख रुपये कीमत के 33 मोबाइल फोन बरामद कर स्वामियों को लौटाए। एसपी ने टीम की सराहना करते हुए 2,500 रुपये पारितोषिक प्रदान किया।