स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 6.77 ग्राम बरामद
चमोली। एसपी चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में नशा तस्करों पर अभियान जारी है। कर्णप्रयाग पुलिस ने गौचर मोटर मार्ग पर भगतराम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पास गौरव नेगी (25) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 6.77 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 67,700 आंकी गई। अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि नशा नष्ट करता है और तस्करों पर निगाह हमेशा बनी रहेगी।