शिवभक्तों की सेवा में दिन-रात जुटा सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ

शिवभक्तों की सेवा में दिन-रात जुटा सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ

 

DESK THE CITY NEWS 

हरिद्वार। सीसवाल शिव-धाम कावड़ संघ की ओर से कांवड़ियों के लिए पिछले 20 सालों से हर वर्ष 10 दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस बार भी संघ की ओर से लगाए गए भंडारे में पदाधिकारी दिन रात शिवभक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं। भंडारे में प्रतिदिन 25-30 हजार कांवड़िये भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। भंडारे में आदमपुर का मशहूर देशी घी का हलवा हर समय प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है। भंडारे के साथ ही मेडिकल सेवाएं भी दी जा रही है। इस मौके पर सीसवाल धाम शिव मंदिर कमेटी के प्रधान घीसाराम जैन ने बताया कि भंडारे में रोजाना करीब पांच क्विंटल देशी घी का हलवा और 15 क्विंटल चावल तैयार किए जा रहे है। इसके अलावा 2-3 तरह की सब्जी, पूरी व चपाती बनाई जा रही हैं। बताया कि उत्तराखंड के सीएम से मिलकर सीसवाल धाम शिव मंदिर कमेटी में आने का निमंत्रण प्रधान घीसाराम जैन एवं आदमपुर व्यापार मंडल से तरसेम गोयल ने दिया है।

बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर 22 जुलाई को अर्धनारीश्वर के रूप में भगवान भोलेनाथ का शृंगार किया जाएगा। बाबा का विशेष शृंगार इंदौर, जयपुर व हरिद्वार भक्त करेंगे। शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर सीसवाल धाम में भव्य जागरण कर अगले दिन विशाल मेला लगाया जाएगा। इस मौके पर मेला संयोजक राकेश शर्मा ने बताया िकी भजन संध्या में लोक निर्माण विभाग मंत्री रणबीर सिंह गंगवा शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *