रेशम बुनकरों को चार राज्यों में अध्ययन भ्रमण पर भेजेगा रेशम फेडरेशन

रेशम बुनकरों को चार राज्यों में अध्ययन भ्रमण पर भेजेगा रेशम फेडरेशन


देहरादून। उत्तराखंड को-ऑपरेटिव रेशम फेडरेशन प्रदेश के रेशम बुनकरों को चार राज्यों में अध्ययन भ्रमण पर भेजेगा, ताकि वे आधुनिक तकनीक, नवीन डिज़ाइन और उन्नत रेशम उत्पादन प्रक्रियाओं का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकें। यह घोषणा सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून के राजपुर रोड पर दून सिल्क के चौथे रिटेल आउटलेट के शुभारंभ अवसर पर की।
डॉ. रावत ने कहा कि भ्रमण से बुनकरों की कार्यक्षमता बढ़ेगी और वे अन्य राज्यों की श्रेष्ठ तकनीकों को उत्तराखंड में लागू कर सकेंगे। उन्होंने फेडरेशन को निर्देश दिए कि कार्यक्रम सुनियोजित और उद्देश्यपूर्ण हो। इस अवसर पर बुनाई कार्यशाला आयोजित की गई तथा लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। फेडरेशन के प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ल ने बताया कि लक्ष्य 10,000 महिलाओं को सशक्त बनाना है और शीघ्र प्रदेश के छह और आउटलेट खोले जाएंगे। दून सिल्क के नए आउटलेट का उद्घाटन बड़ी संख्या में महिला बुनकरों और फेडरेशन से जुड़े लाभार्थियों की उपस्थिति में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *