श्री विश्वकर्मा सभा भेल ने आयोजित किया कला एवं सामान्य जान प्रतियोगिता

श्री विश्वकर्मा सभा भेल ने आयोजित किया कला एवं सामान्य जान प्रतियोगिता

 
 
उत्तराखंड प्रहरी ब्यूरो,
 
हरिद्वार। श्री विश्वकर्मा सभा भेल द्वारा एक कला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वकर्मा समाज के बच्चों एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया।
 
सभा के अध्यक्ष धर्मपाल धीमान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को एक नया आयाम और प्रेरणा मिलती हैं सभा के सचिव अमित जांगिड ने भी कहा अब विश्वकर्मा सामाज को भी अपनी एक पहचान मिल रही है संस्कृतिक सचिव रामाशीष विश्वकर्मा जी ने इस कार्यक्रम को सराहना करते हुए कहा आज मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 मनिका विश्वकर्मा जैसे बच्चे भी इन्हीं कार्यक्रमों से प्रेरित होकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं कोषाध्यक्ष जितेन्द्र धीमान ने कहा हमें निरंतर आगे भी इसी तरह के कार्यक्रमों को करते रहने जरूरत है इस कार्यक्रम के साक्षी बने आदरणीय संरक्षक अशोक धीमान, बाबूराम धीमान, श्यामसुंदर धीमान, आर के धीमान, CFFP के प्रभारी रजनीश धीमान, उपाध्यक्ष योगेश धीमान, विपिन धीमान, उपसचिव सुनील धीमान, अनूप धीमान, सहकोषाध्यक्ष हरिकेश विश्वकर्मा 

प्रचार सचिव अरविन्द शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, रोहित धीमान, संजीव धीमान, ब्रजेश जांगिड, सलाहकार समिति गुरुदत्त धीमान, ओम कैलाश धीमान रूपेश विश्वकर्मा, अंशुल धीमान, राजेंद्र धीमान प्रहलाद जांगिड, योगेश जांगिड,आदि सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में बहुत सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *