मनेरा स्पोर्ट्स मैदान में आयोजित खो-खो में दिखाया दमखम
उत्तरकाशी। खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून व जिला प्रशासन के सहयोग से जिला खेल कार्यालय उत्तरकाशी द्वारा अंडर-18 बालक वर्ग और ओपन महिला वर्ग की जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी एस.एस. सेमवाल ने किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता में अंडर-18 बालक वर्ग की 19 टीमों के 190 खिलाड़ी और महिला ओपन वर्ग की 16 टीमों के 160 खिलाड़ी शामिल हुए। पहले दिन अंडर-18 वर्ग में चिन्यालीसौड़ ट्रेनिंग, रेणुका माता क्लब और फेन्टम कलाइम ने जीत दर्ज की। वहीं महिला वर्ग में चिन्यालीसौड़, एंजल एवेंजर्स, नागराजा अठाली, राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज, एमडीएस, खेलो इंडिया, मनेरा गर्ल्स और यंग ब्लड गर्ल विजयी रही। शेष मैच रविवार को खेले जाएंगे।