कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई शिव महापुराण कथा
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। श्री हरिहर मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय शिव महापुराण का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में प्रतिभाग कर गंगा पूजन किया।
इस मौके पर कथा व्यास आचार्य विकास जोशी ने कहा कि जन्म जन्मांतर के जब पुणिया उदित होते है, तब शिव महापुराण श्रवण करने व आयोजन करवाने का अवसर मनुष्य को प्राप्त होता है। शिव नाम परम कल्याणकारी है और जितने सरल और दयालु शिव है उतना कोई भी नही। भगवान शिव को जिसने जहाँ विराजा वो वहाँ विराज गये जिसने विराजा उसी के हों गये। इस मौके पर नया हरिद्वार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा, राजीव त्यागी, अशोक गिरी मुख्य पुजारी स्यालिक राम जोशी, पार्षद मोनिका सचिन बेनीवाल, रमा, सुनीता, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।