सावन मास में है शिव कथा का विशेष महत्व
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। श्री सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्री शिव महा पुराण कथा के प्रथम दिवस की कथा का शुभारंभ करते हुए परम पूज्य उमेश चंद्र शास्त्री महाराज जी ने शिव महापुराण के महत्व की कथा सुनाई।
इस मौके पर उन्होंने बताया की ये कथा शिव जी ने स्वयं कहीं है सावन मास में शिव कथा का विशेष महत्व होता है क्योंकि भगवान शिव के हाथों में आजकल सृष्टि का संचालन रहता है तथा एक मास पृथ्वी पर ही रह कर अपने भक्तों के साथ में आनंद उठाते हैं सावन मास में ही शिव पर एक लोटा जल का चढ़ाने पर शिव की कृपा की प्राप्ति होती है यदि शिवमहापुराण का श्रवण किया जाए तो सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इस मौके पर व्यासपीठ की पूजा मुख्य यजमान प्रभात गुप्ता और धर्मपत्नी रेनू गुप्ता, ब्रिजेश शर्मा, जय प्रकाश, राकेश मालवीय, दिलीप गुप्ता, तेजप्रकाश, रामकुमार आदित्य गहलोत आदि ने की।