सरस्वती विद्या मन्दिर में छात्र संसद एवं कन्या भारती के चुनाव सम्पन्न
श्रीनगर गढ़वाल। सरस्वती विद्या मन्दिर उ.मा.वि.श्रीनगर गढ़वाल में छात्र संसद एवं कन्या भारती के चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव में 245 विद्यार्थियों ने छात्र संसद के प्रधानमन्त्री पद एवं कन्या भारती के पदों हेतु मतदान किया।
मतदान के पश्चात मतगणना हुई जिसमें प्रधानमन्त्री पद के उम्मीदवार शशांक पुरोहित को सर्वाधिक 152 मत प्राप्त हुए। दूसरे स्थान पर रहे छात्रा आयशा डंगवाल एवं छात्र-अंशुमन कलूड़ा उप प्रधानमन्त्री निर्वाचित हुई। सेनापति पद पर शौर्य डबराल एवं उपसेनापति-सपना जयाड़ा,एवं मनीष गड़िया निर्वाचित हुए। न्यायाधीश पद पर अखिल रावत, नेता प्रतिपक्ष सौरभ श्रीवाल, संसदीय कार्य मन्त्री लोकेश, वन्दना प्रमुख-श्रद्धा मेवाड़, अनुशासन प्रमुख वंश कुमार एवं नेहा अणथ्वाल, पुस्तकालय प्रमुख-योगिनी रावत, पर्यावरण एवं स्वच्छता प्रमुख दिव्यांशी, सांस्कृतिक प्रमुख-ज्याति चौहान,उत्सव/पर्व एवं जयन्ती प्रमुख काव्या बडोनी निर्वाचित हुए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश चन्द्र मैठाणी ने निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में प्रदीप खंकरियाल, भक्तिराम नैथानी, ताजबर सिंह बिष्ट, सुरेश पोखरियाल, योगेन्द्र सिंह रावत, बृजमोहन चमोली, राकेश सिंह सेमवाल ने सहयोग प्रदान किया।