चातुर्मास व्रत पूर्ण करने शंकराचार्य ने किया मुम्बई प्रस्थान
DESK THE CITY NEWS
वाराणसी। काशी में मनुस्मृति पर व्याख्यान पूर्ण कर ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुकेश्वरानंद सरस्वती ने अपना 23वां चातुर्मास व्रत अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए मुम्बई हेतु प्रस्थान किया। इस दौरान भक्तों व सन्तों ने पुष्पवर्षा कर जयघोष किया। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि चातुर्मास व्रत के दौरान नित्य प्रातः 108 विशेष शिवलिंगों का अभिषेक कर वेदांत वर्ग का आयोजन होगा। चार्तुमास व्रत पर्यंत श्री गो प्रतिष्ठा महायज्ञ होगा, जिसमें 33 करोड़ आहुति डालने का संकल्प लिया गया है।