शंकराचार्य ने किया गौहत्या रोकने और मतदान से शक्ति प्रयोग का आह्वान
देहरादून। गौमतदाता संकल्प यात्रा के अंतर्गत पूज्य परमधर्माधीश्वर ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने जमुई में विशाल मतदाता संकल्प सभा को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में गौहत्या भारतीयों के माथे का सबसे बड़ा कलंक है और इसे रोकने के लिए सनातन धर्मियों को जागरूक होकर अपने वोट का सदुपयोग करना होगा। शंकराचार्य जी ने गौहत्या के विरोध में स्वतंत्रता संग्राम में हुए बलिदानों का स्मरण कराते हुए वर्तमान नागरिकों से मतदान के माध्यम से गौरक्षा को सशक्त बनाने का आह्वान किया। शोभायात्रा में हजारों जमुईवासी शामिल हुए और शंकराचार्य जी का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।