शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का होगा आयोजन
उत्तरकाशी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के तत्वाधान में शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। 30 सितंबर को पाइनियर शहीद रायचंद असवाल के ग्राम बगासू (विकासखण्ड नौगांव) और 01 अक्टूबर को राइफल मैन शहीद शैलेन्द्र सिंह कठैत, सेना मेडल के ग्राम कुमराड़ा (विकासखण्ड चिन्यालीसौड़) में उनके घर आंगन की मिट्टी एकत्र की जाएगी। 05 अक्टूबर को गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर, लैन्सडाउन में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा ने दी।