गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर शब्द कीर्तन

हरिद्वार। गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव कनखल स्थित महेंद्र सिंह एनक्लेव मिश्रा गार्डन में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। दीवान सजाकर संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेका। सुबह जपजी साहिब पाठ और महिला संगत द्वारा कीर्तन के उपरांत भाई सोहन सिंह रुद्रपुर वाले ने शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया। संत जगजीत सिंह शास्त्री ने गुरु नानक देव जी के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बाबा तीरथ सिंह, संत मंजीत सिंह, डॉ. शीलू भाटिया, हरविंदर सिंह भाटिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।