नरोजपुर गाँव के तालाब में डूबा सात वर्षीय बालक, गांव में पसरा मातम

नरोजपुर गाँव के तालाब में डूबा सात वर्षीय बालक, गांव में पसरा मातम

DESK THE CITY NEWS

 

लक्सर/हरिद्वार। जिले में बाढ़ की त्रासदी ने एक और मासूम की जान ले ली। लक्सर तहसील क्षेत्र के नरोजपुर गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें सात साल का मासूम बाढ़ के पानी में डूब गया। मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, नरोजपुर निवासी इकराम का बेटा कामरान गुरुवार दोपहर गांव के पास जमा बारिश और बाढ़ के पानी में खेलने गया था। इस दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पास में खेल रहे अन्य बच्चों को भी समझ नहीं आया कि कामरान कब और कैसे गायब हो गया। जब कामरान काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया। आसपास के खेतों और जलभराव वाले इलाकों में खोजबीन शुरू हुई। ग्रामीणों की मदद से कुछ देर बाद उसका शव उसी पानी में मिला। मासूम का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां बेसुध हो गई, वहीं पिता गम से निरूशब्द नजर आए। गांव के लोग भी इस हृदयविदारक हादसे से स्तब्ध हैं। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी और क्षेत्रीय नेता प्रमोद खारी गांव पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *