कलश यात्रा के प्रारंभ हुई सात दिवसीय भागवत कथा

DESK THE CITY NEWS
श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत कोट बांगर में ल्रर्स्तागिंनि नदी धारकुड़ी से कोट ग्राम में कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
शुक्रवार को ग्राम कोट में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने पीत वस्त्र में पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर कलश यात्रा निकाली। महिलाओं ने गोबिंद जय, जय गोपाल जय का संकीर्तन करते हुये माता मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए कथा स्थल पहूंचे। जहां विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा लडडू गोपाल का जलाभिषेक के बेदप्रकाश राजेन्द्र लक्ष्मी लला सेमवाल के द्वारा कराया गया, वहीं ज्योतिषपीठ व्यास पद से अलंकृत आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने व्यासपीठ से कहा कि भागवत कराने वाले भाग्यशाली होते हैं,लेकिन सुनने वालों को भी वही पुण्य का लाभ प्राप्त होता है। इस अवसर पर बेदप्रकाश सेमवाल, प्रीति सेमवाल, राजेन्द्र सेमवाल, ललिता सेमवाल, तुलसी सेमवाल, भानु सेमवाल, पुनिता सेमवाल, आयुष सेमवाल, कल्पेश्वरी सेमवाल आदि मौजूद थे।
शुक्रवार को ग्राम कोट में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने पीत वस्त्र में पारम्परिक वाद्य यंत्रों की थाप पर कलश यात्रा निकाली। महिलाओं ने गोबिंद जय, जय गोपाल जय का संकीर्तन करते हुये माता मंदिर से मुख्य मार्ग होते हुए कथा स्थल पहूंचे। जहां विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा लडडू गोपाल का जलाभिषेक के बेदप्रकाश राजेन्द्र लक्ष्मी लला सेमवाल के द्वारा कराया गया, वहीं ज्योतिषपीठ व्यास पद से अलंकृत आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने व्यासपीठ से कहा कि भागवत कराने वाले भाग्यशाली होते हैं,लेकिन सुनने वालों को भी वही पुण्य का लाभ प्राप्त होता है। इस अवसर पर बेदप्रकाश सेमवाल, प्रीति सेमवाल, राजेन्द्र सेमवाल, ललिता सेमवाल, तुलसी सेमवाल, भानु सेमवाल, पुनिता सेमवाल, आयुष सेमवाल, कल्पेश्वरी सेमवाल आदि मौजूद थे।