सेवा पखवाड़ा जिला कार्यशाला 7 को
पौड़ी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए पौड़ी जिले में 7 सितंबर को जिला कार्यशाला आयोजित होगी। जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बताया कि कार्यशाला में राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल मुख्य वक्ता रहेंगे। सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम होंगे। सभी मंडल अध्यक्षों को कार्यकर्ताओं की अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।