17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा अभियान

देहरादून। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून ग्रामीण द्वारा जिला कार्यालय सेलाकुई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं और महिलाओं द्वारा बढ़-चढ़कर किए गए रक्तदान की सराहना की और स्वयं भी स्वैच्छिक रक्तदाताओं से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
रक्तदान शिविर में कुल 80 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। जो शिविर की बड़ी उपलब्धि रही।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मीता सिंह, सुखदेव फर्स्वाण, यशपाल नेगी, अनिल नौटियाल, ममता ठाकुर, दर्शन सिंह रावत सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।