17 सितम्बर से शुरू होगा सेवा पखवाड़ा
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, शपथ ग्रहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य शिविर और श्रमदान जैसे विविध आयोजन होंगे। विशेष रूप से 25 सितम्बर को “एक दिन एक घंटा एक साथ” स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों, पंचायत भवनों, धार्मिक स्थलों और बाजारों में होगा। इसी दौरान ब्लैक स्पॉट सफाई, अमृत सरोवरों की स्वच्छता, निबंधदृकविता प्रतियोगिता, स्वच्छता दौड़, मानव श्रृंखला, अपशिष्ट से कला प्रतियोगिता और युवा संपर्क कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।