वरिष्ठ नागरिकों ने वृद्धा पेंशन और सुविधाओं की उठाई मांग

हरिद्वार (जोगेंद्र मावी)। उत्तराखंड वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों से मुलाकात कर वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुना। वरिष्ठ समाजसेवी बृजभूषण विद्यार्थी ने वृद्धा पेंशन जैसी सुविधाओं की मांग की। सोसाइटी के अध्यक्ष अम्बरीश रस्तोगी, महामंत्री गोपाल कृष्ण बडोला, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता एवं अन्य ने सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और वरिष्ठ जनों के हित में कार्य करने पर जोर दिया। मीडिया प्रभारी सुभाष कपिल ने बताया कि 18 फरवरी को हरिद्वार में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें नवीन चंद्र वर्मा को आमंत्रित कर ज्ञापन सौंपा जाएगा।