वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति ने बैठक में किया विचार विमर्श
हरिद्वार। सीनियर सिटीजन्स वैलफेयर सोसाइटी रजि0 हरिद्वार की बैठक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में अम्बरीश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस दौरान समिति ने विचार विमर्श किया।
बैठक में महामंत्री पंडित गोपाल कृष्ण बडोला ने संस्था के पंजीकरण की जानकारी दी, जिस पर उपस्थित लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर गुप्ता ने बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया, वहीं ब्रज भूषण विद्यार्थी ने संस्था को सामाजिक कार्यों में भाग लेने की बात कही। अध्यक्ष रस्तोगी ने संस्था के लिए सरकार से स्थान आवंटित करवाने की दिशा में सहयोग मांगा। पूर्व पार्षद विजय शर्मा और श्रवण गुप्ता ने नवंबर में भव्य कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा। वरिष्ठ पत्रकार गुलशन नैय्यर ने वरिष्ठ जनों के अधिकारों और कर्तव्यों पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता जताई। मीडिया प्रभारी सुभाष कपिल ने प्रचार-प्रसार हेतु बैनर-होर्डिंग लगाने का सुझाव दिया। बैठक में राकेश गुप्ता, महेंद्र अरोड़ा, अशोक गिरी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।