मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष संपन्न कराने को कार्मिकों का किया चयन

मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष संपन्न कराने को कार्मिकों का किया चयन

DESK THE CITY NEWS

रूद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जनपद में द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया शुक्रवार को जिला कार्यालय स्थित एन.आई.सी.सभागार में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत प्रतीक जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस प्रक्रिया के तहत मतदान प्रक्रिया को सुचारू, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज रिजर्व 20ः सहित कुल 557 मतदान पार्टियों के लिए प्रत्येक पार्टी में पीठासीन सहित सभी 05 कार्मिकों का चयन किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान पार्टी के लिए एक पीठासीन अधिकारी एवं चार मतदान अधिकारियों सहित कुल पांच कार्मिकों का चयन किया गया है। सारा चयन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया।उन्होंने बताया कि जिले के तीनों विकास खण्डों-अगस्त्यमुनि,जखोली तथा ऊखीमठ-में निर्वाचन कार्यों के संचालन हेतु कुल 2917 कार्मिकों का डाटा फीडिंग सॉफ्टवेयर में किया गया था,जिनमें से 630 महिला कार्मिक शामिल हैं। द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में यथासंभव अधिकांशत महिला कार्मिकों का चयन हुआ है, जिससे महिला भागीदारी भी सशक्त होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, ए.डी.ओ. पंचायत सुनील नौटियाल, सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *