वनों में डाले गए बीज बम
DESK THE CITY NEWS
उत्तरकाशी। शनिवार को वन क्षेत्राधिकारी बाडा़हाट की अगुवाई में वनकर्मियों द्वारा महिडांडा आइटीबीपी कैम्प के जंगलों में बीज बम फेंके गए। इस अवसर पर वनकर्मी सुभाष प्रसाद, सुभाष बिज्लवाण (वन दरोगा) राजेन्द्र राणा, (वन आरक्षी) राजेन्द्र राणा (वन आरक्षी) वनीकरण चौकीदार एवं रामकृष्ण नौटियाल, एवं वाचस्पति नौटियाल आदि गणमान्य लोग साथ में रहे।