उत्तराखंड में जोर पकड़ रहा बीज बम अभियान

उत्तराखंड में जोर पकड़ रहा बीज बम अभियान

 

DESK THE CITY NEWS

श्रीनगर गढ़वाल। बीज बम अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल द्वारा वर्ष 2017 में शुरू किए गए बीज बम अभियान को अब वन विभाग उत्तराखंड ने भी सहयोग देना प्रारंभ कर दिया है।
एच.एन.बी गढ़वाल विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं डीन सोशियल साइंस प्रो एच बी एस चौहान एवं पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ.अरविंद दरमोड़ा ने कहा कि मानव और वन्य जीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को कम करने एवं खेल खेल में पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष की भांति 9 जुलाई से 15 जुलाई तक उत्तराखंड के साथ देश भर में बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जाएगा। उदघाटन सत्र में राज्य के डीएफओ, वन संरक्षक, सहायक एवं उप वनाधिकारी के साथ बीट स्तर के कर्मचारी वर्चुअल जुड़ेंगे। साथ ही राज्य भर में वन विभाग के साथ समस्त स्कूली छात्र बीज बम बना कर उचित स्थानों पर बीज बम बरसाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *