सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण का आगाज़, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

देहरादून। मिनी स्टेडियम शंकरपुर, सहसपुर में ‘‘सांसद खेल महोत्सव’’ के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के सौजन्य से खेल, शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री कृषि, सैन्य कल्याण एवं ग्राम्य विकास गणेश जोशी, विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर तथा सिद्धार्थ बंसल द्वारा किया गया।
खेल महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100 व 400 मी.), खो-खो तथा पारम्परिक खेल पिट्ठू में लगभग 450 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। उद्घाटन अवसर पर मंत्री एवं विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि खेल व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की आधारशिला हैं। सांसद महोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने का सशक्त मंच है। उन्होंने युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और फिटनेस अपनाने का संदेश दिया।
विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि यह महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि नेतृत्व क्षमता और खेल कौशल को निखारने का अवसर है। उन्होंने फिट इंडिया और खेलो इंडिया योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का गौरव बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला खेल अधिकारी निधि बिंजोला, बीडीओ मुन्नी शाह, बीईओ कुन्दन सिंह सहित क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे।