कांवड़ मेला अवधि में 14 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी
DESK THE CITY NEWS
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि कांवड़ मेला-2025 प्रारम्भ होने के चलते दिन-प्रतिदिन कांवडियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। साथ ही आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द, डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों, समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों, प्राविधिक/तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आँगनबाड़ी केन्द्र 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि अवधि में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए ऑनलाईन शिक्षण कार्य सम्पादित किया जायेगा। उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए।