आज से बंद रहेंगे विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र

आज से बंद रहेंगे विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र

 

DESK THE CITY NEWS

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड यमकेश्वर के नीलकंठ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले कांवड़ मेला 2025 के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्र आज से 23 जुलाई, 2025 तक बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है। बच्चों की सुरक्षा सर्वाेपरि है, इसलिए यह अवकाश आवश्यक है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा अवधि के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और छात्रों की सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाये। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त विद्यालयों के नजदीक पड़ने वाले निजी शिक्षण संस्थानों को भी सुरक्षा के दृष्टिगत बंद करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *