साइकिल दौड़ में सत्यम दास और दिव्यांशी असवाल विजेता
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय खेल दिवस पर इंडोर स्टेडियम पौड़ी से टेका मार्ग तक साइकिल दौड़ का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग ने प्रतिभागियों को नशामुक्त भारत अभियान के प्रति जागरूक किया। दौड़ में 31 पुरुष और 2 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग में सत्यम दास प्रथम, जीत मंडल द्वितीय और अर्पण चिटकारिया तृतीय रहे, जबकि महिला वर्ग में दिव्यांशी असवाल प्रथम और सिमरन बिष्ट द्वितीय रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह ने किया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।