सरपंचों और महिला मंगल दलों ने किया जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव 

सरपंचों और महिला मंगल दलों ने किया जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव 
चमोली / गोपेश्वर। जनपद चमोली में लगातार जंगली जानवरों के हमले से जनता परेशान सरपंच और महिला मंगल की महिलाओं ने किया जिला मुख्यालय में का घेराव लगातार दिया धरना प्रदर्शन जिला सरपंच संगठन कैलाश खंडूरी ने दी चेतावनी जल्द से जल्द जानवरों से निराकरण नहीं दिया गया और ठोस नीति नहीं बनाई गई तो आंदोलन किया जाएगा
रेकी जोशीमठ महिला मंगलदल सदस्य रही है चिपको आंदोलन से संबंधित गांव रेकी जोशीमठ की महिलाएं भी खुद जानवरों के आतंक से परेशान हैं महिला मंगलदल अध्यक्ष रस्मी रावत द्वारा अवगत करवाया कि वन विभाग में उनके अनदेखी की है जिसमें लापरवाही की जा रही है जिला मुख्यालय पर डीएम साहब नहीं मिले परंतु आगे भी उनका धरना जारी रहेगा
लगातार जानवरों के हमले से जनता परेशान सरपंच और महिला मंगल की महिलाओं ने किया जिला मुख्यालय में डीएम का घेराव लगातार दिया धरना कैलाश खंडूरी ने दी चेतावनी जल्द से जल्द जानवरों से निराकरण नहीं दिया जाएगा तो इसमें उग्र आंदोलन किया जाएगा इस संबंध में ग्राम पंचायत की महिला मंगलदा सदस्य रही है चिपको आंदोलन से संबंधित गांव श्रेणी की महिलाएं भी खुद जानवरों के आतंक से परेशान हैं उसको वहां की महिला मंगलदा सदस्य द्वारा अवगत करवाया कि वन विभाग में उनके अनदेखी की है लापरवाही की जा रही है जिसमें की जिला मुख्यालय पर डीएम साहब नहीं मिले परंतु आगे भी उनका धरना जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *