सड़क निर्माण कार्य को गति देने के लिए एनओसी प्रदान करें सरपंच वन पंचायत

सड़क निर्माण कार्य को गति देने के लिए एनओसी प्रदान करें सरपंच वन पंचायत


चमोली/श्रीनगर गढ़वाल। सोमवार को जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा हाट-दशवाणा सड़क निर्माण और विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों और परियोजना प्रभावितों की मांगों पर गंभीरता से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित ग्रामसभा और सरपंच वन पंचायत से अपील की कि सड़क निर्माण कार्य को गति देने के लिए एनओसी प्रदान करें, ताकि प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो सके। उन्होंने टीएचडीसी के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि प्रभावित गांवों में अस्पताल, स्कूल और सड़क निर्माण जैसे लोकहित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि तहसीलदार चमोली की अध्यक्षता में गुरुवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों, टीएचडीसी के महाप्रबंधक और प्रभावित ग्रामीणों की संयुक्त बैठक आयोजित कर आपसी समन्वय से समस्याओं का समाधान निकाला जाए। बैठक में एसडीएम चमोली आर.के. पाण्डेय, तहसीलदार दीप्ति शिखा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी नवीन ध्यानी, महाप्रबंधक टीएचडीसी के.पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक एस.पी. डोभाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी विकास दरमोड़ा, ब्लॉक प्रमुख दशोली विनीता देवी, ग्राम प्रधान हाट लक्ष्मी देवी, सरपंच वन पंचायत हाट नरेन्द्र पोखरियाल समेत प्रभावित गांवों के अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *