ज़िला ओपन शतरंज में चमका सेपियंस का नाम

देहरादून। एटलैंटिस क्लब, देहरादून में आयोजित ज़िला ओपन शतरंज प्रतियोगिता (अंडर-13 वर्ग) में सेपियंस स्कूल, हरबर्टपुर के कक्षा 9 के प्रतिभाशाली छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान हासिल किया। रुद्र प्रताप ने अपने धैर्य, एकाग्रता और रणनीतिक सोच के दम पर प्रतियोगिता में सभी का ध्यान आकर्षित किया।
विद्यालय की निर्देशिका रश्मि गोयल ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रुद्र प्रताप ने विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं प्रधानाचार्या गीता नेगी ने रुद्र प्रताप को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी लगन और नियमित अभ्यास का परिणाम है।