बैठक में हुई नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को संकल्प प्रोजेक्ट की समीक्षा

बैठक में हुई नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को संकल्प प्रोजेक्ट की समीक्षा


हरिद्वार। नवजात शिशु मृत्यु दर को एकल अंक तक लाने के लक्ष्य के साथ चल रहे संकल्प प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में की गई। बैठक में स्वामी राम हिमालयन इंस्टीट्यूट जौलीग्रांट के उपनिदेशक डॉ. राजीव बिज्लवान ने अवगत कराया कि आईसीएमआर और नीति आयोग के सहयोग से 2024 में प्रारंभ हुए इस प्रोजेक्ट के तहत जनपद में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। वर्ष 2020 की 30 प्रतिशत नवजात शिशु मृत्यु दर घटकर मात्र छह माह में 17 प्रतिशत हुई है, जिसे एकल अंक तक लाने का लक्ष्य निर्धारित है।
सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आईसीएमआर, नीति आयोग और हिमालयन इंस्टिट्यूट के साथ समन्वय बढ़ाते हुए रुड़की चिकित्सालय में माँ-नवजात क्रिटिकल केयर सेंटर की स्थापना की प्रक्रिया तेज की जाए। बैठक के उपरांत आईसीएमआर टीम ने रुड़की चिकित्सालय का निरीक्षण भी किया। बैठक में आईसीएमआर वैज्ञानिक डॉ. अमलीन शुक्ला, डॉ. कपिल जोशी, प्रो. अशोक देवराड़ी, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *