संजय गैरोला ने गोला फेंक में स्वर्ण पदक जीता

श्रीनगर गढ़वाल। पटना में 13, 14 और 15 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में संजय गैरोला ने गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में देश के 33 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
संजय गैरोला श्रीनगर के समीप किलकिलेश्वर चौरास के निवासी हैं और वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज, सोरना डोबरी, विकासनगर में सहायक अध्यापक (व्यायाम) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी यह उपलब्धि उनकी खेल प्रतिभा, अनुशासन और निरंतर परिश्रम का परिणाम मानी जा रही है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में कुल छह स्वर्ण पदक प्राप्त किए, जिनमें से एक गोला फेंक में संजय गैरोला के नाम रहा। उनकी सफलता को विद्यालय, क्षेत्र और प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताया जा रहा है। इस उपलब्धि पर शिक्षकों, खेल प्रेमियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।